गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : उ0प्र0 पंचायत सहायक संघ सिद्धार्थनगर ने दिया डीपीआरओ को ज्ञापन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह के मार्गदर्शन में और पंचायत सहायक संघ के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा ने डी0पी0आर0ओ0 सिद्धार्थनगर को ज्ञापन दिया।

जिला अधक्ष राघवेंद्र मिश्रा के अनुसार संविदा पर कार्य कर रहे पंचायत सहायकों का 1 वर्ष नवंबर माह में पूर्ण हो गया है 11 महीने के बाद पंचायत सहायकों का नवीनीकरण होना था ज्यादातर पंचायत सहायकों का नवीनीकरण नहीं हुआ। इसके बावजूद पंचायत सहायकों से काम तो लिया जा रहा है लेकिन नवंबर से मार्च महीने तक का भुगतान रोक रखे हुए हैं जबकि ऐसा कोई भी आदेश नहीं आया है हम चाहते हैं कि सभी पंचायत सहायकों का नवीनीकरण 1 सप्ताह के अंदर कराकर मार्च महीने तक का सभी का मानदेय भुगतान करा दिया जाए और आगे हर महीने समय से सब का मानदेय मिलता रहे। पंचायत सहायकों को मिलने वाली कार्यालय संबंधी सामग्री जैसे कंप्यूटर सिस्टम इत्यादि का ना मिल पाना जिसकी वजह से कार्यालय संचालन में असुविधा होती है। बहुत ज्यादा मात्रा में अभी पंचायत भवन पूर्ण नहीं है यदि पूर्ण भी है तो कंप्यूटर सिस्टम ही नहीं लगा है सिस्टम प्रधान के घर पर लगा है जहां पर कुछ पंचायत सहायकों को काम करने में असुविधा होती है हम चाहते हैं कि सिस्टम पंचायत भवन में लगे पंचायत भवन पूर्ण नहीं है तो अन्यत्र किराए के मकान में सिस्टम को लगाया जाए पंचायत भवन में लगे सिस्टम से भुगतान को सचिव और प्रधान अपने मनमाने तरीके से बाहरी ऑपरेटर से भुगतान करवाते हैं और हमें हमारा अधिकार नहीं मिल पाता है कारण यह है कि पंचायत सहायकों का भुगतान प्रशिक्षण सही तरीके से नहीं दिया गया है आप से अनुरोध है कि ब्लॉक स्तर पर या न्याय पंचायत स्तर पर पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण भुगतान हेतु कराया जाए। सीएससी आईडी को लेकर यह है कि जब से हमारी नियुक्ति हुई तभी से हम सुनते आ रहे हैं पंचायत सहायकों को सीएससी आईडी मिलेगी जिससे गांव के लोगों का कार्य आसान हो सकेगा जैसा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गांव के व्यक्ति को ग्राम स्तर पर ही सभी सुविधा मिले जिसके हेतु पंचायत भवन का संचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित हो आई डी का रजिस्ट्रेशन ज्यादा ब्लॉक में हो गया लेकिन वॉलेट में पैसे जमा नहीं हुए जिस वजह से आईडी आज तक सक्रिय नहीं हुई प्रत्येक ग्राम में सचिव और प्रधान के द्वारा एक अलग से अकाउंट खोलने की बात कही गई थी जिससे सीएससी आईडी के सारे भुगतान उसे अकाउंट से हो सके लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ हम आपसे चाहते हैं कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराया जाए कहीं-कहीं की समस्या है पंचायत सहायकों को असंवैधानिक तरीके से उनके पद से हटाया जा रहा है प्रकरण की जांच हो और जिले के जितने भी ब्लॉको में सचिवालय संचालित हैं वहां अभी भी अत्यधिक ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे कार्य करने में असुविधा होती है। जिला अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा के द्वारा डीपीआरओ को ज्ञापन दिया गया ताकि भविष्य में पंचायत सहायकों के लिए कोई समस्या ना उत्पन्न हो। उक्त समय पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, मिडिया प्रभारी गोविन्द वर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष गौरी शंकर राय, जिला मंत्री अशोक कुमार, महेंद्र कुमार भारती कार्यकारी जिलाध्यक्ष, अजय कुमार उपाध्यक्ष, नितेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, विवेक दुबे संगठन मंत्री, गायत्री कश्यप संगठन मंत्री, पूनम पंचायत सहायक, राहुल कुमार पंचायत सहायक, अजय कुमार उपाध्यक्ष, भगवान, गौरव कुमार।

Related Articles

Back to top button