बस्ती : 520 युवा चौपालों का होगा आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा द्वारा युवा चौपालो का आयोजन बड़े स्तर पर करेगी। जिला प्रवासी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज मौर्य ने बताया यह चौपाल युवाओं में बड़े स्तर पर संवाद का माध्यम बनेगा। भाजपा की उपलब्धियों को युवाओं तक पहुंचाना और राष्ट्रहित में अपनी भूमिका को समझते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित करेगा। जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक 26 मंडलों में 20 चौपाल का आयोजन होना है, ऐसे जनपद में 520 युवा चौपाल का आयोजन होगा।
जिला महामंत्री उत्कर्ष शुक्ल ने बताया युवा चौपाल को लेकर प्रत्येक मंडल में संयोजक निर्धारित करते हुए प्रत्येक चौपाल का संयोजक भी निर्धारित किया गया है। प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया चौपालों में जनप्रतिनिधि व पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे जिनका मार्गदर्शन युवाओं को प्राप्त होगा।