सिद्धार्थनगर : महला की टीम ने फाइनल मुकाबले में मारी बाजी
दैनिक बुद्ध का संदेश
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के जुडीकुइयां गांव में आयोजित स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को महला व खेतवल मिश्र के बीच खेला गया। जिसमें महला की टीम ने खेतवल मिश्र को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। टास जीतकर महला की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खेतवल मिश्र की टीम 38 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में उतरी महला की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे महला की टीम ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच मुरली रहे, जबकि मैन ऑफ द सिरीज मनोज को दिया गया। कमेटी ने विजेता टीम को 20 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैच का शुभारम्भ धीरेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान मनमोहन, मतीबुल्लाह, संगम चौधरी, दिनेश यादव, अरमान आदि मौजूद रहें।