सिद्धार्थनगर : माध्यमिक शिक्षक संघ नें सौंपा जिला विद्यालय निरीक्षक सोमरू प्रधान को 23 सूत्रीमांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष रामविलास यादव, जिला मंत्री हृदय नारायण मिश्रा के नेतृत्व में जिले के सभी सम्मानित शिक्षकों द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को 23 सूत्री मांगों के तहत प्रेषित कर प्रदेश सरकार से निस्तारित करने का अनुरोध किया गया। धरना दोपहर 12ः00 बजे से लेकर शाम 4ः00 बजे तक पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर हुंकार भरा प्रदेश सरकार से आह्वान किया कि शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं को शीघ्रता शीघ्र निस्तारित किया जाए। ज्ञापन जिले के सम्मानित जिला विद्यालय निरीक्षक सोमरू प्रधान व जी आई सी नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव ने प्राप्त करते हुए के आश्वासन दिया कि यह ज्ञापन जल्द से जल्द प्रदेश सरकार को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
आज के इस विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष श्री रामनिवास कुशवाहा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार दुबे तथा शैलेंद्र कुमार शर्मा आय व्यय निरीक्षक योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, काजी मोहम्मद तारीक, अब्दुल हई,राम बहादुर,सुनील कुमार श्रीवास्तव, विनय अनमोल, राम पुकार यादव, डॉ धर्मेंद्र मिश्रा प्रताप सिंह, शिवपूजन, राम पुकार यादव, पवन मिश्र, शशिमौली त्रिपाठी, अनिल पाण्डेय, पूर्णेश्वर मिश्र, चंद्रभान पहलवान, ओंकार नाथ पांडेय, शंभूनाथ गुप्ता, शेष नारायण ओझा, सच्चिदानंद शुक्ला, के के पाठक, सत्येन्द्र मिश्र, रमेश त्रिपाठी, संदीप सिंह, रवीश दत्त शुक्ल, अरुण कुमार मिश्र, रविन्द्र सिंह, सदानंद पासवान, अजय यादव, वीरेंद्र कुमार, स्वरूपम द्विवेदी, बैजनाथ चौरसिया आदि शिक्षक साथी मौजूद रहे।