गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : निलंबित शिक्षक की पुनः बहाली के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

पंकज चौबे/दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। शिक्षा क्षेत्र बढ़नी विकास के प्राथमिक विद्यालय मोहनकोली में निलंबित शिक्षक की पुनः बहाली के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। नाराज करीब 50 महिला, पुरुष लोगों ने विद्यालय गेट पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले कोई भी अध्यापक रहे। निलंबन व बहाली को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। प्राथमिक विद्यालय मोहनकोली में अध्यापक अब्दुल हफीज के खिलाफ जाच में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया था।

खण्ड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ की रिपोर्ट के बाद प्राथमिक विद्यालय मोहनकोली पर तैनात प्रधानाध्यापक अब्दुल हफीज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया था। ताजा मामला यह है कि अध्यापक अब्दुल हफीज को पुनः एक सप्ताह के अन्दर ही बहाली करने के लिए अधिकारियों को जल्दी क्यों मचा है। अब जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने विद्यालय पर आ कर कहा कि हम लोगो के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले विद्यालय में अध्यापक कोई भी रहे।

बाक्स……………पुनः बहाली के सूचना पर विरोध में आए ग्रामीण

एकत्रित होकर ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले की जांच के दौरान ही बेसिक विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ कमी मिलने पर ही निलंबित किया गया होगा। लोगों ने कहा कि हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है,चाहे जो अध्यापक आए व जाए।केवल बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।अध्यापक द्वारा बच्चों को बेवजह दंडित करना, जातिगत भेदभाव की भावना रखना, शिकायत करने पर अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार करना यह सब अध्यापक द्वारा न किया जाए। अभिभावकों ने कहा कि यही सब वजह से बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढाने के लिए मजबूर होना पढता है। इस दौरान निर्मला, जेसन, संगीता, जसमाती, राधिका, कपूरा, राजमती, आसमा, किसमती, कटोरा, अब्दुल अहद, मोहम्मद हसन, संते, सराफत, जैसाराम, मोहनलाल, मोहम्मद अमीन, राममिलन, अवधराम, भुलाई, बेगराज, सुकाई, याक़ूब आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button