उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पुलिस ने टैम्पो सहित 15 बोरी उर्वरक किया सीज
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्त/सिद्धार्थनगर। कोतवाली पुलिस ने तस्करी का 15 बोरी खाद बरामद कर सीज किया है। प्रभारी सूर्यप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि,पुलिस बार्डर गस्त पर थी इसी दौरान ठकुरापुर के पास एक टैम्पो आती दिखी जिसकी तलाशी ली गयी।
दौरान दस बोरी डीएपी, पांच बोरी यूरिया बरामद हुआ। टैम्पो सहित चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय ककरहवा को भेजा गया। गिरफ्तार युवक की पहचान महबूब आलम पुत्र जैनुद्दीन निवासी पोखर्भिटवा के रूप में हुई है। गिरफ्तारी टीम में बरुण यादव,सचिन वर्मा शामिल रहे।