दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ०नि० काशीनाथ चौधरी, हे0का0 श्याम बहादुर चौहान व का० अमरेन्द्र कुमार गुप्ता के द्वारा आज सक्रिय दुराचारी अपराधी शकील पुत्र इलियास नि० धोबिन मड़िया दा० नरहरगोडा थाना रामगांव जनपद बहराइच जो क्षेत्र में आये दिन घटनायें कारित करता रहता है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा तलाश की जा रही थी आज सूचना मिलने पर गठित टीम के द्वारा ग्राम नरहरगोड़ा बाजार थाना रामगांव जनपद बहराइच से 01 साइकिल हीरो जेट को चोरी करने के उपरान्त गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय मानवाधिकार आयोग व उच्चतम न्यायालय के आदेशों निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।