गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

मनकापुर : एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का हुवा शुभारंम

दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर,गोंडा। स्वर्गीय दशरथ सिंह स्मारक महाविद्यालय निपनिया के छात्र छात्राओं ने सात दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में आरपीएस पब्लिक स्कूल काली बगिया गौरा चौकी में संचालित हुआ।

शिविर का शुभारंभ कॉलेज के संरक्षक अरुण प्रताप सिंह उर्फ डिंपल भैया ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर वह माल्यार्पण करके शुभारंभ किया। तथा छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में अनेकों जानकारियां दी। श्री सिंह ने कहा कि शिविर से छात्र-छात्राओं में अनेकों प्रकार की जानकारियां मिलती हैं। ऐसे योजना से उत्साहवर्धन होता है। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा व कार्यक्रमाधिकारी डॉ रमेश कुमार एवं कालेज के प्रवक्ता डॉ सियाराम वर्मा, डॉ संग्राम सिंह, डॉ विनोद कुमार शुक्ला, डॉ के के गुप्ता, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ जवाहर लाल यादव, डॉ इमरान, डॉ सावित्री चौहान मौजूद रहकर विशेष शिविर में मौजूद रहे। थानाध्यक्ष खोड़ारे व चौकी प्रभारी गौरा चौकी सहित अनेकों पुरुष व महिला सिपाहियों की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा अभियान रैली में निकालकर गीत एवं नारों के माध्यम से नियमों के बारे में लोगों को मार्गदर्शन व जानकारियां दी गई। जिसमें काव्या पाठक, कोमल यादव, राजकुमार, लता सिंह स्वयंसेवक आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button