सिद्धार्थनगर : सपा वरिष्ठ नेता उग्रसेन सिंह ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। तहसील शोहरतगढ़़ के विकास खण्ड बढ़नी के बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने बुधवार को किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित कठेला-तुलसियापुर मार्ग के माटीयार उर्फ भुतहवा, खैरीशीतल प्रसाद, चिरहना, तौलिहवा, खैरी झुंगहवा, तिरछवा, तालकुंडा, पकडीहवा, खैरा, गडरखा, तिरछवा समेत दर्जनों गांव, भयंकर बाढ़ के पानी से पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं। बाढ़ प्रभावित लोग रोजमर्रा से जुड़ी चीजों को लेकर परेशान हैं। वहीं स्टीमर द्वारा गांवों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोग मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता एवं मदद करने में शासन-प्रशासन पूरी तरह से फेल है इस दौरान रामू यादव, विष्णु उमर, गुड्डू सिंह, रामपाल चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।