सिद्धार्थनगर : सांसद जगदंबिका पाल के साथ कार्यकर्ताओं ने सुनाप्रधानमंत्री के मन की बात
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के ख़ुनियाँव ब्लाक क्षेत्र के धोबहां एहतमाली गाँव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद जगदंबिका पाल शामिल हुए। इस दौरान सांसद जगदंबिका का कार्यक्रम में जोरदार स्वागत कार्यक्रम के आयोजक व पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्या द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख क्रिश्चियन सिंह भाजपा नेता सुधीर तिवारी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खुनियाओं राजेंद्र दुबे समेत भारी संख्या में महिला एवं पुरुष इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
वहीं इस कार्यक्रम में सभी के द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना गया इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल द्वारा आम जनता को संबोधित किया गया और बताया गया किस प्रकार से केंद्र व प्रदेश की सरकार उनके लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रही है और जिले के विकास के लिए भी विभिन्न योजनाएं धरातल पर ला रही है। चाहे वह शिक्षा हो रोजगार हो ,स्वस्थ हो,सभी मुद्दों पर केंद्र व प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है।इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय समाजसेवी जय वर्दन तिवारी, बब्लू सिंह, माधव यादव, राजेंद्र प्रसाद मौर्या, सचिदानंद पांडेय, राजेंद्र दिवेदी, विजय मिश्रा, राजू पाल, दिनेश सिंह, अनूप यादव, माधुरी सिंह, परमात्मा, अमित चौधरी इत्यादि मौजूद रहे।