कप्तानगंज/कुशीनगर : प्रसिद्ध पैथालॉजी एस आर एल का शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का संदेश,हिन्दी समाचार-पत्र
कप्तानगंज/कुशीनगर : रामकोला नगर पंचायत के कसया रोड पर देश के मशहूर पैथालॉजी एस आर एल लैब का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनीधि प्रदीप जायसवाल ने किया। श्री जायसवाल ने उपस्थित लोगों से कहा कि इस लैब के खुल जाने से क्षेत्र को फायदा होगा, लोगो को उनके शहर में भारत के नामचीन लेबोरेटरी से जाँच कम से कम समय व किफायत में उपलब्ध होगा।जिले के प्रसिद्ध समाज सेवी व जिले के प्रमुख व्यवसायी सदाशिव मणि ने कहा जिस तरह से नित्य नई- नई गम्भीर बीमारियां दस्तक दे रही है ।
ऐसे मे रामकोला नगर में एस आर एल डिजिटल पैथोलाजी के शुरू होने से मरीजों को काफी सुविधा होगी।इस अवसर पर हिंदूवादी नेता अजय गोविंदराव शिशु सभासद विश्वजीत गोविंदराव राजेश गोविंदराव एल टी यादव अश्वनी मणि त्रिपाठी मार्कण्डेय मिश्रा उर्फ हाथी बाबा राधेश्याम पासवान डॉ. एस के कुशवाहा सुरेंद्र यादव प्रिंस गोविंदराव गुन्जन गोविंद राव राजू मौर्य फ़िल्म भाई एलटी अखिलेश कुमार नीरज पासवान मंटू पासवान आदि उपस्थित रहे।