गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : पंचायत भवन पर लटक रहे ताले से ग्रामीणों में रोष

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला गोरखपुर। विकास खण्ड गोला ग्रामपंचायत छितौना बुजुर्ग मे पंचायत भवन पर लटक रहे ताला से ग्रामीणों में रोष हैप् गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत भवन पर हमेशा ताला लटका रहता है प् योगीजी सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली योजनाओं में से ग्राम पंचायत भवन भी है जिसके निर्माण में सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च किये गए केवल इसलिए की सरकार की जो महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित किया जा रहा है उसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को मिल सके। मौके पर जनसंदेश टाइम्स के तहसील प्रभारी एचडी शर्मा की टीम जब पहुंची तो ताला पंचायत भवन पर लटके हुए मिले प्सरकार पंचायतो को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेक पहल कर रही है ।लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से धरातल पर नहीं उतर पा रहा है।जिसकी खामियां ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है प् ग्रामीणों को योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है । ग्रामपंचायत छितौना बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना है कि जब से पंचायत भवन बना तब से आजतक ताला कभी नहीं खुला , जिसका कोई समय व दिन निर्धारित नहीं है ।

पंचायत भवन के अगल बगल में गंदी नाली कूड़े का ढेर लगा पड़ा है ।सफाई की व्यवस्था नदारद है जिससे आये दिन गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है ।इससे साफ जाहिर है कि यहां न पंचायत सहायक बैठते है और न ही रोजगार सेवक सफाईकर्मी कभी यहाँ झांकने तक नहीं आते है । शासन से निर्धारित निर्देशो में पंचायत सहायक को परिवार रजिस्टर , जन्म मृत्यु रजिस्टर समेत अन्य कई योजनाओं का लाभ देना है । रोजगार सेवकों को पंचायत सचिवालय में बैठकर इच्छुक जॉब कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य निर्धारित है । बीसी सखी के माध्यम से पैसों का लेनदेन करने , सीएससी संचालकों से ऑनलाइन कार्याे की सेवा उपलब्ध कराने जैसा निर्देश दिया है ।लेकिन पंचायत भवन में इन कर्मचारियों के बैठने के बजाय ताले लटके हुए मिलते है । इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है । इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी गोला दिवाकर सिंह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button