सिद्धार्थनगर : पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस चौकी भवन का उद्घाटन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी कुर्थिया के लिए बनाए गए नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बुधवार को फीता काट कर किया। जनसहयोग द्वारा बनवाये गए पुलिस चौकी भवन के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित भण्डारा के दिन दोपहर बाद कुर्थिया पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने चौकी भवन का निरीक्षण किया। बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने विद्वान पंडित राम बृक्ष पाण्डेय के द्वारा बताए गए बिधि के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भवन में लगाए गए शिलापट का पूजन-अर्चन किया। शिलापट के अनावरण के साथ उन्होंने भवन में बने कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन भी किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कप्तान ने कहा कि लोगों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से थाने से दूरी अधिक होने के कारण कुर्थिया में 29 वर्ष पूर्व रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना 5 मई 1993 को उस समय पुलिस अधीक्षक रहे डॉक्टर चंद्रिका राय के हाथों सम्पन्न हुआ था। बर्षों से पुलिस के जवान अपना भवन न होने के कारण यहां विषम परिस्थितियों में रहकर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के साथ पीडितों को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे थे। परन्तु क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से पुलिस चौकी चलाने हेतु आवश्यक सुविधाओं से परिपूर्ण पुलिस को इतना बड़ा भवन मिला यह पुलिस और जनता के बीच मित्रता का बडा मिशाल है। उन्होंने इस महान कार्य में परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी की सराहना करते हुए सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने मौजूद प्रधानों से सुरक्षा के दृष्टिगत अपने गांवों के चौराहों पर सीसीटीवी लगवाने का सुझाव भी दिया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, सीओ देवी गुलाम सिंह, सीओ सदर अखिलेश वर्मा, ट्रेनी सीओ-गर्वित सिंह, थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, शिवनगर इंस्पेक्टर- ज्ञानेंद्र कुमार राय, बांसी इंसपेक्टर-वेदप्रकाश श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी-अमित कुमार, महिला आरक्षी अंशु शर्मा व पुलिस चौकी कुर्थिया के समस्त पुलिस स्टाफ सहित बडी संख्या में अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा विश्वनाथ पाण्डेय, रामनेवास चौधरी, बृजेश चौधरी, घनश्याम लोधी, अनिल कुमार पासवान, शैलेश कुमार पाण्डेय, बनारसी, मुन्नी लाल, अजय कुमार मिश्र, बलिराम चौधरी, पुसई तिवारी, राममिलन चौधरी, आदि बडी संख्या में अन्य क्षेत्रीय सम्माननीय भी मौजूद रहे।