उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : आवारा गोवंशों को भेजा गया गौशाला
दैनिक बुद्ध का सन्देश
लोटन/सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं खंड विकास अधिकारी लाल जी शुक्ला की नेतृत्व में और ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार, लाल चंद चौधरी, रविन्द जाटव, प्रियंका गोस्वामी, ओम प्रकाश पंकज, सुबास आदि के सहयोग से विकास खण्ड लोटन के अंर्तगत आने वाले क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं को जनपद के विभिन्न गौशालो में पहुंचाया गया।
विकास खण्ड लोटन के अंर्तगत 196 आवारा गोवंशो को वाहनों द्वारा गौशाला में भिजवाया गया। क्षेत्र केे सिकरी बखरिया से 34 गोवंश बनियाडीह से 12, लोटन से 6 एवं ठोठरी से 23 और रसियावल कला से 30 गोवंश को पकड़ कर खण्ड विकास अधिकारी लोटन की अगुवाई में उन्हें जनपद के विभिन्न गौशाला में पहुंचाया गया।