सिद्धार्थनगर : गणतन्त्र दिवस पर शानदार प्रस्तुति
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। गणतन्त्र दिवस एवं बसंत पंचमी के संयुक्त समारोह में सदर ब्लाक नौगढ़ के परिषदीय स्कूलों में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से जनसमुदाय को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया. प्राथमिक विद्यालय झंडे नगर में कक्षा चार की बालिका जिया चौहान ने भारत माता का रूप धारण कर ग्रामवासियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विजयलक्ष्मी, मुस्कान, महक, शीतल, अनुपम कलावती, सविता तथा वेदप्रकाश, लकी, कुनाल, आकाश, जोगिन्दर, अभिषेक तथा सागर आदि ने देशभक्ति पूर्ण कविताओं तथा गीतों पर एकल तथा टीम प्रदर्शन कर खूब शाबाशी बटोरी. सहायक अध्यापिका साधना श्रीवास्तव के कुशल संयोजन में संपन्न कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक नियाज अहमद, एसएमसी अध्यक्ष चौधरी चौहान, पारसनाथ, मोतीलाल, हीरालाल, महिमा देवी, कमलावती, कैलाशी देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही. बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को शिक्षकों छात्रों तथ अभिभावकों में परस्पर सहज संबंधों के लिए आवश्यक बताया। बीईओ ने कहा। कि ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षकों एवं अभिभावकों में सहयोगात्मक संबंध स्थापित होते हैं और बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है।