बलरामपुर : बाइक से हुआ था टक्कर मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप
दैनिक बुद्ध का संदेश
ललिया/बलरामपुर। संदिग्ध परिस्थितयों में 24 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही कर रही है। क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी सोनू चौहान ने बताया कि बीते 17 जुलाई को शाम करीब 7 बजे मेरे सगे भाई गुड्डू चौहान को गांव का ही एक युवक अपने साथ बुलाकर ले गया था और करीब एक घंटे बाद सूचना मिली कि गुड्डू चौहान ललिया-महराजगंज तराई मार्ग के मुसहवा पुल के किनारे बेहोशी हालत में पड़ा है ।पूरे शरीर में चोट के निशान है ऐसे में आशंका है कि मेरे भाई की हत्या कर दी गयी है।
बताया कि डायल 112 पुलिस के मदद से निकट के सीएचसी शिवपुरा अस्पताल में ले जाया गया किन्तु हालात नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।, इमर्जेंसी में प्राथमिक उपचार होने के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। वहां से हायर चिकित्सालय लखनऊ के लिए रेफर किया गया,। लखनऊ में इलाज चल रहा था कि दिनांक 21-7-2024 के सुबह गुड्डू की मौत हो गयी। शव को ललिया थाने पर लाकर तहरीर दी गयी है। प्रभारी निरीक्षक अब्दुल कादिर ने बताया कि मृतक के पिता कैलाश चौहान के सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।