बलरामपुर : नए शैक्षणिक सत्र पर डीएम ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली को किया रवाना
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। नए शैक्षणिक सत्र में कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न हो एवं सभी विद्यालय जाएं, इसके लिए नवागत डीएम पवन अग्रवाल द्वारा नवीन पहल करते हुए स्कूल चलो अभियान की तर्ज पर पूरे जनपद में नामांकन अभियान का शुभारंभ कंपोजिट विद्यालय शंकरपुर शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास विद्यालय के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य की नई है, जनपद, प्रदेश एवं देश के विकास के लिए सभी अभिभावक कि बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें ।
कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न हो इसके लिए सभी शिक्षक शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं और इन बीमारियों से बच्चे जो की काफी संवेदनशील होते हैं ज्यादा प्रभावित होते हैं। जिससे कि बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास से प्रभावित होता है, इसलिए जरूरी है कि सभी अपने घरों में स्वच्छता रखें , खान पान में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान डीएम द्वारा स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।