सरयू नदी नाला में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

खैरीघाट/बहराइच। थानाध्यक्ष खैरीघाट एस कुमार द्वारा प्रेस नोट जारी करके सूचित किया गया है कि आज मंगलवार को समय करीब 08.00 बजे सुबह सूचना मिली कि ग्राम बेला मकन थाना खैरीघाट जनपद बहराइच के निकट सरयू नदी, नाला में एक अज्ञात मृत व्यक्ति पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पुलिस द्वारा सम्मानपूर्वक शरीर को नदी से बाहर निकाला गया। आसपास के लोगों से मृतक व्यक्ति के पहचान करने का प्रयास किया गया, किंतु उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति तीन-चार दिन पहले आस-पास घूम-फिर रहा था जिसकी मानसिक दशा ठीक नहीं थी। मृतक नीले रंग की टीशर्ट व काले रंग की हाफ पैंट पहने हुए है तथा उम्र करीब 44 वर्ष रंग सांवला एकहरा मजबूत जिस्म है। फील्ड यूनिट को भी सूचना दी गयी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला बहराइच भेज दिया गया। शव के पहचान हेतु खैरी घाट पुलिस जुटी हुई है।