नगर पंचायत पचपेड़वा में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान

बलरामपुर। नगर पंचायत पचपेड़वा में पेयजल की किल्लत के चलते 16 वार्डाे के लोगों मे रोष व्याप्त हैं। गर्मीका मौसम अपने चरम पर है,जिससे पेयजल की किल्लत भी लोगों को सताने लगी है। महीनो से पीने के लिए पानी की सप्लाई ना होने से रामेश्वर लोहिया वार्ड के लोग परेशान है। नगर में कई जगह पर लगा वाटर कूलर पिछले साल से खराब है।नगर पंचायत पचपेड़वा में स्वच्छ पेयजल का दावा फेल है। हनुमान प्रसाद का कहना है कि पिछले कई दिनों से लोग मोटर लगाकर पाइप से पानी निकाल कर पी रहें है। कई जगह में मोटर से भी आने वाला पानी काफी गंदा है। यदि इसे पी लिया जाए तो बीमार हो सकते हैं। इस वजह से सभी के दैनिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। आर ओ का पानी लोग खरीदकर पी रहे है। ज्यादातर समय पानी की व्यवस्था करने में बीत जाता है। काम पर जाने वाले लोग देरी से काम पर पहुंच पाते हैं। इससे उन्हें असुविधा होती है। स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह से बाधित हो गई है। पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत पचपेड़वा जलकल द्वारा नागरिकों से हर महीने पानी का बिल देकर भुगतान वसूला जाता है।इस बारे में अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि यदि पानी की सप्लाई नहीं हो रही है तो कोई समस्या होगा उसका समाधान तत्काल कराया जायेगा।