किसानों को समय से डी ए पी उपलब्ध कराये सरकार नही तो किसान हित में होगा धरना प्रदर्शन,,,पूर्व विधायक रमेश चंद्र दूबे,, सोनभद्र

बी फैक्स करमा पर पहुच कर सपा पूर्व विधायक ने किसानों का जाना हाल, डी एपी खाद नहीं मिलने पर जतायी चिन्ता
सपा पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे ने बी फैक्स करमा समिति पर बुधवार को किसानों से बात की।किसानों ने बताया कि करमा क्षेत्र के सोसायटी पर डी ए पी खाद नहीं मिलने से मजबूरी में प्राईवेट दूकान से ऊंचे दामों में खाद लेने के लिए विवस हो रहे हैं।इस समय किसान को डी ए पी खाद के स्थान पर बीस बीस जीरो मिल रही है जिससे किसान संतुष्ट नहीं हैं । बताया गया कि बिधायक ने ए आर से फोन पर बात किए तो ए आर ने बताया की शासन से पर्याप्त मात्रा मे खाद नही मिल रहा है हम लोग मजबूर है आप ए आर एम से बात करें जब ए आर एम से बात हुई तो बताए की सोनभद्र जिले मे साढ़े पांच हजार बोरी लगभग भेजी गई है तो किसानों को क्यों नही मिल रहा है हम ए आर से बात करते है l निबंधन कार्यालय एआर सोसायटी से किसानों ने कई बार बात करने का प्रयास किया गया परन्तु फोन उठता ही नहीं है। इस बात को सुनकर सपा पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे ने लखनऊ ए आर एम आशुतोश से सेल फोन पर बातचीत की।उन्होंने बताया कि सोनभद्र जिले को साढ़े पाच हजार बोरी डी ए पी खाद अभी भेजी गई है किसान को क्यों नहीं दी जा रही है समझ से परे है।इस दौरान श्री दूबे ने कहा कि अगर समय रहते डी ए पी खाद केन्द्रों पर नहीं आईं तो हम किसानों के साथ रोड जाम कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। यही वर्तमान सरकार का हाल है। यही सबका साथ,सबका विकास है।इस दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे।