गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठायें कृषक: उप निदेशक कृषि

बहराइच। उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने बताया कि वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ 2025-26 हेतु धान, मक्का एवं अरहर की फसलें अधिसूचित है। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। श्री वर्मा ने कृषकों से अपेक्षा की है कि 31 जुलाई 2025 तक अपनी फसलों का बीमा कराकर फसल नुकसान होने पर फसल बीमा का लाभ प्राप्त करें। फसल बीमा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक बहराइच के कार्यालय अथवा फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 14447 पर सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उप निदेशक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जनपद बहराइच जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए अत्यन्त उपयोगी है। जिसके अन्तर्गत व्यापक आपदाओं से फसलों की क्षति की स्थितियों में कृषकों को क्षति की क्षतिपूर्ति फसल बीमा कम्पनी द्वारा की जाती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!