जनपद में चल रहे हैं धड़ल्ले से अबैध अस्पताल हो जांच,,, सौंपा ज्ञापन,,आशू

राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर राबर्ट्सगंज में संचालित सी0एम0ओ0 कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) द्वारा बुधवार को पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया गया कि जनपद सोनभद्र में आम जनमानस द्वारा यह बात आए दिन सामने आती है कि तमाम अस्पताल एवं नर्सिंग जो संचालित हैं जो अपना मानक पूरा नहीं करते जिसका परिणाम मरीजों को भुगतना पड़ता है । वही दिनां 15.7.2025 को राबर्ट्सगंज निजी अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाती है जिसको लेकर परिजनों ने उस अस्पताल पर आरोप भी लगाया है इसकी भी जांच की मांग करते हुए, आशु दुबे ने कहा कि नगर फ्लाईओवर के नीचे तमाम एंबुलेंस खड़े रहते हैं जो यहां से मरीजों को इलाज हेतु ले जाते हैं और मरीजों के द्वारा बताए गया अस्पताल में ना ले जाकर अपने चहेते हॉस्पिटल में उनको पहुंचाया जाता है, बेबस मरीज अपना इलाज जल्द से जल्द कराने हेतु भर्ती तो हो जाता है लेकिन उसका परिणाम ज्यादातर गलत होता है और परिवार के लोगों ज्यादातर उसे खो भी देते हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। इस तरह के फर्जी हॉस्पिटल/ नर्सिंग होम के साथ चल रहे हैं फर्जी एम्बुलेंसों की जांच हो ताकि आम जनमानस/मरीजों को इससे राहत मिल सके। कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि मरिज बेबस होता है उसे अस्पताल/डॉक्टर द्वारा जो कहा जाता है वह वही करता है लेकिन अगर उसे सच्चाई ना बताई जाए और परिवार का कोई व्यक्ति मर जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि चल रहे एम्बुलेंसों की जांच हो कि वह एंबुलेंस किसकी है और ऐसा कार्य क्यों करते हैं ,N.S.U.I. के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि जहां मरीज अस्पताल में डॉक्टर को भगवान समझ कर जाता है और अगर उसे वहां से निराश मिलती है तो उसका जिम्मेदार कौन है । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में सोशल आउटफिट डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष सुशील राव , कांग्रेस नेता राहुल जैन ,प्रमोद प्रजापति, रवि कुमार, अंकित रहे।