एन टी पीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक का हुआ स्वागत,बीजपुर/सोनभद्र
*एनटीपीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक का हुआ स्वागत*
बीजपुर, रिहंदनगर में पधारे एनटीपीसी के पूर्व क्षेत्रिय कार्यकारी निदेशक विनोद चौधरी का बीएमएस महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रिहंद परियोजना के अध्यक्ष राकेश राय के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश राय ने बताया कि विनोद चौधरीजी महाप्रबंधक ऊंचाहार, ईडी बाढ़, ईडी -पीपी एंड एम, आरईडी – एनसीआर एवं आरईडी – डब्ल्यूआर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए एनटीपीसी के विस्तार में विशेष योगदान दिया है । ‘सादा जीवन उच्च विचार’ के प्रतीक श्री चौधरी कार्य के प्रति समर्पण और निष्ठा के लिए एनटीपीसी में विशेष रूप से जाने जाते हैं। बीएमएस संगठन उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर विनोद चौधरी ने बताया कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। एनटीपीसी में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए हमने हमेशा राष्ट्र को ध्यान में रखा। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। एनटीपीसी का भविष्य उज्ज्वल है। अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।