गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

जल गुणवत्ता जांच हेतु प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न, सोनभद्र

।जनपद सोनभद्र राज्य पेयजल स्वक्षता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ0 प0 जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में बुधवार को प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराया गया जिसमें अधिशासी अभियंता जल निगम महेंद्र सिंह और सहायक अभियंता विवेक, अनिल यूनिसेफ प्रतिनिधि विष्णु मौर्य मास्टर ट्रेनर अनिल सिंह,राधा राजपूत ,लैब कर्मिका अनिता डीपीसी सोनू सैनी की गरिमा मय उपस्थित रही जनपद सोनभद्र के समस्त ग्राम पंचायत में पेयजल स्रोतों के फ़ील्ड टेस्ट किट द्वारा जल गुडवत्ता जाँच हेतु चयनित पानी समित की महिलावों को जल जनित बीमारियो के कारण एवम निवारण तथा जल गुडवत्ता की जांच भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने एवम जागरूकता हेतु जल गुडवत्ता विशेषज्ञ प्रशिक्षको को तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में जाकर सुरक्षित पेयजल एवम जल जानित बीमारियों के बचाव हेतु आम समुदाय को जागरूक करेंगे ।

Related Articles

Back to top button