दुद्धी : मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष बने शिव शंकर गुप्ता
दैनिक बुद्ध का संदेश
दुद्धी/सोनभद्र। डॉ राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन मुंसिफ कोर्ट परिसर में नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में कार्यकारिणी का 3 वर्ष कार्यकाल पूरा होने के उपरांत सर्वसम्मति से विगत बैठक में चुनाव संपादित कराए जाने की मांग के मद्देनजर बैठक संपन्न हुई।
दुद्धी में खेल जगत को बढ़ावा देने के लिए मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद जीके स्मृति में जल्द ही हांकी खेल संपादित कराए जाने की रणनीति पर चर्चा हुआ इसके लिए जल्द ही कार्य योजना तैयार की जाएगी। बैठक में कमेटी को भंग करते हुए अमरनाथ द्वारा शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट के नाम का प्रस्ताव अध्यक्ष पद हेतु लाया गया। जिसका समर्थन डॉक्टर इश्लामूलहुदा ने समर्थन किया, तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से स्पोर्ट्स के प्रति समर्पित नव मनोनीत अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता गुप्ता का समर्थन किया गया। उत्साहित सदस्यों द्वारा मुंह मीठा अध्यक्ष को कराया गया। इस मौके पर नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट, अमरनाथ, डॉक्टर इश्लामूलहूदा सहित ओम कुमार, सुनील कुमार, सत्यम कुमार, रिशु कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।