गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: बांसी तहसील में हुआ संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

कर्सर............ कुल 60 मामले प्रस्तुत , 7 मामलों का निस्तारण

दैनिक बुद्ध को संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। शनिवार को तहसील बांसी के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। तहसील समाधान दिवस में कुल 60 मामले प्रस्तुत हुए जिसमें 7 मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।

इस अवसर पर आए हर एक फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए एसडीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतें और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराएं।यही समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य भी है। भूमि विवाद के मामलों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम आपस में समन्वय बनाकर निस्तारण कराए। इस बात का विशेष ख्याल रहे कि मौका मुआयना करके ही मामले को हल कराएं, ताकि शिकायतकर्ता भी निस्तारण की गुणवत्ता से पूरी तरह संतुष्ट हो सके। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बांसी देवी गुलाम सिंह, नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, एडिशनल सीएमओ डा.आजाद खंड शिक्षा अधिकारी बांसी अखिलेश सिंह, राम कुमार सिंह, कमला इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह, एसआई यशवंत सिंह सहित बांसी तहसील के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button