सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण
दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर/सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने मंगलवार को आईसीएमआर-आरएमआरसी गोरखपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्र वैज्ञानिक तथ्यों तथा तकनीकी ज्ञान के विविध पक्षों से परिचित तथा लाभान्वित हुए। इस शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में छात्रों ने बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न प्रयोगशालाओं में हो रहे प्रयोगात्मक कार्यों का अवलोकन किया।
इस संस्थान में होने वाले जापानीज इन्सेफेलाइटिस के ऊपर शोध और इस रोग के संक्रमण के मॉलिक्यूलर पाथवेस के बारें में बारीकी से समझने को मिला। इस शैक्षणिक भ्रमण का निर्देशन सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर कपिल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर आईसीएमआर-आरएमआरसी गोरखपुर के वैज्ञानिकों डा0 अशोक पाण्डेय, डा0 राजीव, डा0 नेहा, डा0 गौरव तथा डा0 नीरज आदि का छात्रों को स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन भी छात्रों को प्राप्त हुआ।