बस्ती : अमोढ़ा में नाली जाम होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। विक्रमजोत विकास खंड के ग्राम पंचायत अमोढ़ाखास के कस्बे के उत्तर गांव में जाने वाली सड़क पर नाली का गंदा पानी कई महीनो से जमा हो रहा है गांव में नाली की सफाई न होने से नाबदान का पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य मार्ग पर पसर रहा है गांव में नियमित साफ सफाई भी नहीं हो रही है कई बार शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होने से नाराज होकर ग्रामीणों ने मंगलवार दिन मे गंदगी के बीच खड़े हो विरोध जताया तथा चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उच्चाधिकारियो के पास जाकर शिकायत होगा बता दे।
शासन स्तर पर प्रत्येक गांव में आबादी के अनुसार सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है लेकिन बहुत से गांव की हकीकत यह है कि ग्राम प्रधान के मिलीभगत के कारण सफाई कर्मी गांव में दिखते तक नहीं इसके कारण गांव में गंदगी का अंबार लगा है जाम पड़ी नालियों से दुर्गंध होती है और इससे लोगों को संक्रमण रोग का भय सता रहा है अमोढ़ा गांव के कई पुरवे की भी यही स्थिति है यहां कई महीने से नाली की सफाई नहीं हुई है इससे नाली जाम हो गई है पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य मार्ग पर बह रहा है। प्रदर्शन करने वालों में जमालू, सददाम, जसंवत कुमार, नुरुलऐन, हस्नैन सहित अन्य ग्रामीण मौलूद रहे इस सम्बन्ध में वीडीओ विक्रमजोत सुशील कौशल ने बताया कि जानकारी नही है यदि समस्या है सफाई कराकर ग्रामीणो को गंदगी से निजात दिलाया जायेगा।