उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़
विद्युत शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग, घर की गृहस्थी जलकर हुई राख
बहराइच | थाना पयागपुर अंतर्गत ग्राम जैसोरा का मामला है जहां के रहने वाले राकेश तिवारी पुत्र अनंतराम तिवारी के घर में समय करीब रात 9:00 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। शॉर्ट सर्किट होने से किसी व्यक्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची है ; बल्कि गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया | सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी मय फोर्स सहित मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और ग्रामवासियों की मदद से आग को बुझवाया गया ।