गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बलरामपुर: घर-घर भ्रमण करके फार्म-6बी पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर किया जायेगा एकत्रित

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त, 2022 से जनपद में प्रारंभ किया जायेगा। जनपद में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण करके फार्म-6बी पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जायेगा।

विशेष सुविधा के दृष्टिगत स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07 अगस्त एवं 21 अगस्त को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प आयोजित किये जायेगें। विशेष कैम्प दिवस पर कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो उसे आयोग द्वारा नवीनतम फार्म-6, 7 व 8 भरकर अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर बूथ लेविल अधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकते है। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील किया है कि बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान फार्म-6बी पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने में सहयोग प्रदान करें। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण अपने कार्यकर्ता/बूथ लेविल एजेण्ट के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में बूथ लेविल अधिकारियों का अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button