डुमरियागंज : बीमारियों से बचाव के संबंध में दी गयी जानकारी
निस्वा कॉलेज डुमरियागंज में आयोजित हुई जागरूकता बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज। तैयबात निस्वा कालेज डुमरियागंज में सोशल मोबिलाइजेशन युनिट यूनिसेफ के बीएमसी शोएब अख्तर द्वारा 12 बीमारियों से बचाव संबंधी एक बैठक बुधवार को आयोजित किया गया। बैठक में टीबी , पोलियो,गलाघोटू काली खांसी ,टिटनेस, पीलिया, दस्त, निमोनिया,हेपेटाइटिस बी, खसरा ,दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से बचाव हेतु आयु के अनुसार टीकाकरण कराने पर विचार-विमर्श किया गया, और सभी को बताया गया की आयु के अनुसार टीका लगाना अति आवश्यक है। बच्चा स्वच्छ रहेगा तो स्वस्थ्य रहेगा,साथ ही साफ-सफाई एवं समय अनुसार बच्चों की देखभाल स्तनपान के अंतर्गत सिर्फ 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाने पर बल दिया गया। अंत में बैठक में जागरूकता अभियान में सभी से सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में मुख्य रूप से संस्था के प्रिंसिपल सफीकुर रहमान ,शमीम बानो, शहनाज बेगम रेहाना खातून शबनम खातून, सलमा खातून ,रुबिया खातून आदि मौजूद रही।