गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : छह महीने पहले बनी पुल की पटरिया धसी जिम्मेदार कौन

दैनिक बद्ध का संदेश
बलरामपुर। मुख्यालय से मात्र 13 किलो मीटर दूर गनेशपुर कोडरी को जाने वाले मुख्यमार्ग मार्त् 6 महीने पहले बना पुल का दोनों किनारा लगभग धस्त हो चुका है रात मे गाड़ियों के आने जाने पर किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घट शक्ति है गनेशपुर कोड़री के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्राप्त चौहान ने बताया कि उक्त कुल 6 महीने पहले पीडब्ल्यूडी बलरामपुर द्वारा बनाया गया था।

परंतु पुल बनने के 2 महीने बाद ही बगल की पटरिया बैठना शुरू हो गई थी जो अब काफी बैठ गई है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है ग्रामीणों ने जनहित में उक्त पुल के मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से को तत्काल प्रभाव से निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button