उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
कपिलवस्तु : बेटी को लेने गई सविता स्कूल पहुंचने से पहले हो गई गायब
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु/नेपाल। मित्र राष्ट्र नेपाल के कपिलवस्तु के बाणगंगा नगर पालिका-8 मधुवनी से एक महिला लापता हो गई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 22 वर्षीय सविता सुनार बुधवार को अपनी बेटी को स्कूल ले जाने के लिए घर से निकली थी। आपको बता दें कि सविता बाणगंगा नगर पालिका-8 पुलचौक स्थित भूतपुर्व सैनिक स्कूल पहुंचने से पहले ही गायब हो गयीं। परिजनों ने अपील किया है कि जिसने भी सविता को देखा हो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करें और तलाश में मदद भी करें। सविता जबसे लापता हुई है तबसे उसकी तलाश जारी है।