गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

आंगनबाड़ी केंद्र हुआ जर्जर कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल बच्चे

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

  • दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर / बहराइच | उत्तर प्रदेश सरकार नौनिहाल बच्चों की पढ़ाई के लिए नए-नए आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक के हर ग्राम पंचायत में कर रही है ताकि नौनिहाल बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छा स्वास्थ्य मिल सके | विकासखंड पयागपुर अंतर्गत ग्राम हसुआ पारा में जूनियर हाई स्कूल के परिसर में दो आंगनबाड़ी केंद्र दो दशक पहले बनाए गए थे ; जिसमें से आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम की बिल्डिंग बेहद जीर्ण शीर्ण एवं जर्जर अवस्था में पहुंच गई तथा बिना किसी देखरेख के अभाव में इस बिल्डिंग की छत के सरिया दिखाई पड़ने लगे तथा आंगनबाड़ी केन्द्र तृतीय की बिल्डिंग भी जर्जर अवस्था में है और देखरेख के अभाव में भवन से आए दिन प्लास्टर छूट रहे हैं जिससे नौनिहाल बच्चे अब पढ़ने के लिए कहां जाएं | आज जब दैनिक बुद्ध का सन्देश संवाददाता ने जूनियर हाई स्कूल हसुवापारा के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में जायजा लिया तो वहां यह दिखाई पड़ा कि जो आंगनवाड़ी केंद्र प्रथम बना हुआ है वह बहुत ही दयनीय स्थिति में पहुंच गया है तथा छत में लगी लोहे की सरिया दिखाई पड़ रही है और आंगनबाड़ी केंद्र में बने कमरे भी बेहद गंदगी से भरपूर हैं | इस केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर अवधेश कुमारी कार्यरत हैं तथा सहायिका के पद पर योगमाया कार्यरत है | तत्पश्चात आंगनबाड़ी केन्द्र तृतीया को जब देखा गया तो उसकी भी हालत संतोषजनक नहीं लगी ; दरवाजे में ताला तो लगा हुआ था लेकिन लोहे के दरवाजे का एक हिस्सा नीचे का टूटा हुआ पाया गया और भवन बनाते समय जो भी दीवारों पर प्लास्टर किया गया था वह सब धीरे-धीरे नीचे गिर रहे हैं और गंदगी का आलम बरकरार बना हुआ है साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है ; अब ऐसे में कैसे नौनिहाल बच्चे इस आंगनवाड़ी केंद्र में करेंगे अपनी पढ़ाई | आंगनबाड़ी केन्द्र तृतीय और प्रथम में पढ़ने वाले बच्चों को उच्च प्राथमिक स्कूल हसुवापारा के एक कक्षा में शिफ्ट कर दिया गया है ताकि नौनिहाल बच्चों की पढ़ाई ना रुके | जब इस बारे में सीडीपीओ पयागपुर अनिल कुमार पांडे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम को डिमोलिश करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है जल्द ही इसको डिमोलिश करवा दिया जाएगा और इस केंद्र के लिए कहीं जमीन चिन्हित की जा रही है ; ज्योंही नया भवन बनकर तैयार होगा; त्यों ही नए भवन में नौनिहाल बच्चों को शिफ्ट कर दिया जाएगा तथा आंगनबाड़ी तृतीय केंद्र का मरम्मत कार्य करवा कर केंद्र को सुचारू रूप से चलाया जाएगा |

Related Articles

Back to top button