बलरामपुर : युवक/युवतिया ट्रिपल सी प्रशिक्षण के लिये ऑनलाइन करें आवेदन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिये संचालित ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष-2024-25 हेतु आनलाईन संचालित है। भारत सरकार की अधिकृत संस्था छम्प्स्प्ज् से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में आवेदन किया जा सकता है। संस्थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 08 जून 2024 से 21 जून 2024 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाईट पर दिये गये लिंक के माध्य से निर्धारित प्रारुप पर संस्था द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।
एवं पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में ऐसे बेरोजगार युवक/युवतियों जो कक्षा-12 पास हों आवेदन आनलाईन दिनाँक 11 जुलाई 2024 से 05 अगस्त 2024 तक आवेदन कर उसकी प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कक्ष सं0-220 मे जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाईन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर प्रतिहस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबन्धित विवरण सहित निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, 10वां तल इन्दिरा भवन, लखनऊ-226001 के कार्यालय में दिनाँक 21 जून 2024 की सांय 05.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी में उपलब्ध करायी जायेगी। संस्था द्वारा आनलाईन आवेदन में भरी गई सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।