गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

हाइड्रा के चपेट में आने से युवक की मौत,बीजपुर/सोनभद्र

हाइड्रा के चपेट में आने से युवक की मौत

एनटीपीसी रिहंद परियोजना के राख बंधे के पास पाइप लाइन का कार्य कर रहा श्रमिक हाइड्रा क्रेन की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार जलजलिया निवासी कुंजल यादव पुत्र गुलाब यादव मंगलवार की शाम अधौरा राख बंधे के पास एनटीपीसी रिहंद की राख निस्तारण के लिए लगायी गयी पाइप लाइन को रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था वही पाइप को उठाने के लिए पास ही हाइड्रा क्रेन से भी कार्य किया जा रहा था तभी अचानक श्रमिक कुंजल यादव हाइड्रा क्रेन के पिछले चक्के की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी अन्य साथी श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और एनटीपीसी धन्वंतरि अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि ड्राइवर व हाइड्रा को कब्जे में ले लिया गया हैं और आगे की कार्यवाही हो रही हैं।

रिपोर्ट, संबादाता,बीजपुर

Related Articles

Back to top button