गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

मारवाड़ी सोन महिला शाखा में गंगोर की शोभा यात्रा निकाली, सोनभद्र

मारवाड़ी सोन महिला शाखा ने गंगौर की शोभा यात्रा निकाली

सोनभद्र। गुरुवार को मारवाड़ी सोन महिला शाखा सोनेभद द्वारा गंगौर की शोभा यात्रा निकाली गई जो शीतला मंदिर मैन चौक से राम सरोवर पोखरा तक गई जिसमें युवा मंच सोन महिला के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे निवर्तमान अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल जी ने बताया कि गंगौर पड़वा वाले दिन शुरु होती है जिसमें सोलह दिन पूजी जाती है l आज गंगौर के आखरी दिन गंगौर को गाजे बाजे के साथ धूमधाम से विदा किया जाता है l
सोन महिला की नई अध्यक्षा प्रतीभा कनोडिया ने सबको बधाई देते हुए अपनी उत्सुकता को जाहिर करते हुए बताया कि सादी सुदा तथा कुवारी लड़किया भी आज के दिन हर्षोल्लास साथ पूजन करती है l इस मौके पर सोन महिला की सचिव रितु जालान तथा कोषा अध्यक्ष ज्योती शर्मा भी मौजूद रही l मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा भी भागीदारी दिखाई गई l सरोवर पर महिलाओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई l इस दौरान अंकिता केजरीवाल,अनिता थराद, अनिता कनोडिया,सुनीता सराफ,एकता केजरीवाल, शिप्रा झुनझुनवाला, निधि केजरीवाल, सचिन अग्रवाल, सुभम अग्रवाल, पंकज कनोडिया, हिमांशु केजरीवाल आदि मौजूद रहे l

Related Articles

Back to top button