गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
देशधर्म / ज्योतिषसोनभद्र

सोनभद्र : हर्ष उल्लास के साथ रक्षा बंधन का पर्व सम्पन्न 

सोनभद्र : बीजपुर क्षेत्र में भाई बहन के अटूट रिश्ते का रक्षा बंधन का पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई में पवित्र रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाकर चंदन टीका कर आरती उतारी तो भाईयों ने भी अपनी बहनों को गिफ्ट देकर जीवन भर उनके रक्षा का संकल्प लिया। रविवार को समूचे दिन ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी और कस्बे में रक्षा बंधन के पर्व को लेकर चहल पहल रही।
जगह जगह घरों और दुकानों में रक्षा बंधन के गीत बजते रहे तो दूरदराज से बहनों के आने और भाइयों को राखी बांधने का शिलशिला समूचे दिन चलता रहा। ग्रामीण इलाके की बहने अपने पति और बच्चों के साथ मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश के बिभिन्न स्थानों पर पहुँच कर भाइयों को राखी बांधी तो बाजार में मिठाई और फल की खरीदारी में महंगाई का असर भी देखने को मिला जिसके चलते मध्यम वर्गीय और गरीब तबके के लोग सामर्थ्य के अनुसार सावधानी से खरीदारी करते देखे गए। इस दौरान बीजपुर , नेमना, जरहा, बखरीहवा, सेवकामोड, इंजानी सहित दर्जनों गांवों में परम्परा के अनुसार ब्राह्मणों और उपरेहितों ने भी रक्षा सूत्र बांध कर अपने यजमान को आशीर्वाद दिए तो यजमानों ने भी दान दक्षिणा देकर उनकी विदाई की।

Related Articles

Back to top button