ससुराल गया युवक घर वापस नही आया खोज में जुटे परिजन व पुलिस,, सोनभद्र
करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जड़रूआ गांव अंतर्गत अंगद कोल पुत्र प्रकाश कोल उम्र 30 वर्ष के बीते चार दिन पूर्व अपने ससुराल सरंगा गया था जो शुक्रवार को ससुराल से घर वापस जड़ेरूआ आ रहा था भरूहा गाँव के पास मुख्य नहर घाघर पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली युवक का पता नही चल पाया है किसी राहगीर ने मोटरसाइकिल पहचान लिया और अंगद के परिजनों को सुचना दी मौके पर पहुचे परिजन ने पुलिस को सुचना दिया मौके पर पहुचीं पुलिस जांच में जुट गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगद के ससुराल छठ
पूजा पाठ का प्रयोजन था जो चार दिन वहां व्यतीत करने के पश्चात शुक्रवार (आठ)नवंबर को अपने घर वापस के लिए निकला लेकिन घर नही पहुच पाया।सम्पर्क भी नही हो रा था मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था उसकी बाइक संख्या यू पी66 एम 5422 मुख्य नहर घाघर के पास मिली है । अब अंगद की बाइक वहाँ कैसे पहुंची अंगद कहां है इसका अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर अंगद की खोजबीन की जा रही है परिजन भी अपने स्तर से खोज बीन कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था।