सोनभद्र : उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
करमा/सोनभद्र। स्थानीय बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह के परिसर में स्वालम्बी भारत अभियान के क्रम में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन सम्पन्न हुआ, कार्य क्रम में स्वदेशी अभियान से लेकर सशक्त स्वालम्बी भारत के परिकल्पना पर विशेष रूप से चर्चा की गई।मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता लाल जी तिवारी ने कहा कि आज भारत को स्वालम्बी भारत के रूप में दुनिया का सबसे मजबूत देश बनाये जाने के लिए सभी भारतीय को आगे आने की आवश्यकता है, गाँव से लेकर नगर तक भारत की मूल संस्कृति को निखारने की जरूरत है, इसके लिए हर वर्ग को पहल करनी चाहिए, वर्तमान में बढ़ रही आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक कुरितियों का मुकाबला करने के लिए एक मंच पर आना चाहिए।
तभी देश को विश्व गुरु की पहचान फिर से मिल सकती है, अभियान के ब्लॉक समन्वयक गोपाल सिंह वैद्य ने कहा कि यह अभियान आठ भारतीय संगठनों के विचारों का मूल तत्व है, स्वदेशी अभियान से लेकर भारतीय मजदूर सभा तक का प्रतिनिधित्व इस अभियान को गति देने के लिए कटिबद्ध है, भाजयुमो के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बिपिन तिवारी ने कहा कि समाज के हर ब्यक्ति को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा, ताकि समाज में नये युग का सूत्रधार हो सके, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुद्धि नाथ यादव ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सामाजिक समरसता पर प्रकाश डाला, संचालन प्रकाश पांडेय ने किया, इस अवसर पर राम नरायन जायसवाल, भगौती प्रसाद शुक्ल, गोविन्द सिंह पटेल, धर्मेंद्र सिंह, उपेन्द्रनाथ उपाध्याय, पूर्व प्रमुख मणिकर्णिका कोल, द्वारिका प्रसाद, राम नाथ सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे!