गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी का किया औचक निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। मंगलवार को जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 नें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने वहां पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स, वार्डबॉय आदि को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करायें। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जायें की ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर प्रसव करवाने आयें। लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रसव पश्चात दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में समय से भेज दें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या कमी मिले तो जिम्मेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित कुछ ग्रामवासियों से भी वार्ता कर जानकारी ली गयीं तो वहा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां की सारी व्यवस्था ठीक है, हम लोगों को दवा आदि समय से मिल जाता है।

कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि यहां पर सीबीसी, एलएफटी, केएफटी आदि जांच अन्दर से नहीं हो पाती है, कुछ जांचे किटों से कर के कोरम पूरा किया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने उसे सही कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा सारी व्यवस्था ठीक करायें, किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा अगर कोई कर्मचारी किसी प्रकार की लापरवाही बरतता है, तो त्वरित कारवाई करें। नोटिस देने पर अगर न सुधरे तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा ओपीडी, लेबर रूम, ड्रग रूम, लैब बीसीपीएम कार्यालय आदि को देखा गया।

Related Articles

Back to top button