सिद्धार्थनगर : गड्ढे के भीटे व सड़क के पटरी पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा हटाने की मांग
बर्डपुर नम्बर 11 महापाली दक्षिण में गड्ढे व सड़क के किनारे अतिक्रमण व अवैध कब्जा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 11 के टोला महापाली दक्षिण में गांव के पूर्व सरकारी गड्ढा है, जो गांव में जाने वाली मुख्य पिच मार्ग से सटा हुआ है। गांव के तीन-चार व्यक्तियों द्वारा गड्ढे के भीटा व गांव के मुख्य मार्ग सड़क के पटरी के किनारे कण्डा, लकड़ी, घूर बनाया गया है। एंव भैंस बाधा जा रहा है।
गांव वासियों के कहने के बाद भी अतिक्रमण को नही हटाया जा रहा है। जिसके लिए ग्रामीणों के द्वारा सदर एसडीएम व तहसीलदार को प्रार्थना पत्र भी दिया गया था। मौके पर हल्का लेखपाल द्वारा जाकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी उक्त व्यक्तियों को दी गई थी। उसके बाद भी अतिक्रमण नही हटाया जा रहा है। ग्राम पंचायत सदस्य सुधीर कुमार ने अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने की मांग जिला व तहसील प्रशासन से की है। सौरभ त्रिपाठी