गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

पैदल गस्त करके दुकानदारों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए खुटेहना चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर बहराइच। नवागत खुटेहना चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय ने कमान संभालने के बाद खुटेहना के विभिन्न चौराहों पर पैदल गस्त करके आने वाले त्योहारों के मद्देनजर कस्बे में रहने वाले लोगों तथा दुकानदारों को सुरक्षा का एहसास कराया | चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय ने दुकानदारों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए कहा कि किसी भी समय सीधे आकर अपनी समस्या दुकानदार व पीडित जनता बता सकती है ; बिचोलियों की आवश्यकता नहीं | मेरा पूरा प्रयास होगा की जनता को उचित न्याय मिले तथा चौकी प्रभारी ने कस्बा खुटेहना का भ्रमण करते हुए आस पास के संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी किया।

 

Related Articles

Back to top button