सिद्धार्थनगर : इटवा में सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
इटवा/सिद्धार्थनगर। जनपद के इटवा में आयोजित सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिरकत की। इटवा तहसील मुख्यालय के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में भाजपा के सोशल मीडिया वर्क्स के साथ जिले के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस सम्मेलन में सिद्धार्थनगर जिले के विभिन्न पार्टियों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ,सपा ,बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उपमुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया और उनके आने से भाजपा और मजबूत हुई है इस बात का जिक्र किया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की उपलब्धियो का बखान करते हुए कांग्रेस की विफलताओं को गिनाया । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है आज जो ख्याति जो स्थान पूरे विश्व में भारत को मिला है यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है उन्होंने कहा कि हर तरफ विकास की गंगा बह रही है स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार कृषि हर क्षेत्र में भारत ने प्रगति की है।बाद में मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव जाति धर्म से उठकर हो रहा है लोग जात धर्म को भूलकर भाजपा को वोट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा पर लोगों का भरोसा बढ़ा है और हर जगह विशेष कर यूपी में भाजपा की एक तरफ़ा लड़ाई है।
विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी दूर-दूर तक कहीं नहीं है इस बार के चुनाव में सारे ही विपक्ष के प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो जाएगी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उत्तर प्रदेश में 80 के 80 सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने डुमरियागंज लोकसभा से वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल को लेकर कहा कि यहां पर भी लोगों की भीड़ जिस तरह से भाजपा और जगदम्बिका पाल के साथ इस चिलचिलाती धूप में खड़ी है इससे यहां के चुनाव का रिजल्ट आज ही साफ हो गया है। जगदम्बिका पाल यहां से बहुत ही बड़ी मार्जिन से जीत हासिल करेंगे। इस सम्मेलन में इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने भी शिरकत की।इस दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कायकर्ता मौजूद रहे।