गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बर्डपुर : ककरहवा ने 55 रनों से मोहना से जीता मैच

सदर विधायक श्यामधनी राही ने फीता काटकर किया उद्घाटन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर। भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी कैनवस वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को सदर विधायक श्यामधनी राही ने फीता काटकर किया। जिसमे 16 टीमों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। गुरुवार की सुबह ककरहवा क्रिकेट क्लब व आरसीएम क्रिकेट मोहाना के बीच खेला गया। जिसमें टास जीतकर ककरहवां के खिलाड़ियों ने पहले बैटिंग करने का फैसला लेते हुए निर्धारित 15 ओवर में कुल 161 रन बनाए।

जिसके जबाब में उतरी मोहाना टीम के खिलाड़ियों ने 107 रन बनाकर 10 ओवर में ही सिमट गई। जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में ककरहवा के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मोहाना टीम को 10 ओवर में 107 रन पर ढेर करके 55 रनों से मैच को जीत लिया। विशाल यादव ने सर्वाधिक 48 रनों के साथ मैन आफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनेता के रूप में हम सभी देशवासियों के लिए युगपुरुष और प्रेरणाश्रोत रहे। उनकी स्मृति में खेल का आयोजन अत्यंत ही सराहनीय कार्य है जिसको लेकर उन्होंने आयोजक मण्डल की सराहना की। उन्होंने कहा की खेल के ऐसे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को उत्साहित करने के लिए ऐसे खेल होने चाहिए। जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता रहे। उन्होंने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को और मेहनत करके आगे जीत के लिए तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा की इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं। जो प्रदेश और देश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान सत्य प्रकाश राही, आयोजक नितेश पांडेय, अध्यक्ष अमित उपाध्याय, कोषाध्यक्ष विनय वर्मा, उपाध्यक्ष अखिलेश जयसवाल, विवेक गोस्वामी, महामंत्री जयराम यादव, मंत्री अबू शामा खान, कंचन वर्मा सहित कैमेंट्रेटर के तौर पर संतोष उपाध्याय और अफसर रहे तो वहीं अंपायर के तौर पर सोनू गोस्वामी, बालचंद चौधरी ने निष्पक्षता पूर्ण अंपायरिंग किया। अजय उपाध्याय, फूलचंद जयसवाल ओमप्रकाश यादव, बृजेश सिंह, राजकमल जयसवाल, शिवकुमार यादव, प्रवेश शुक्ला, रजत तिवारी, बालगोविन्द पाठक, विशाल मौर्य, आलोक कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, सुनील जयसवाल, अफजल हुसैन, अरुण जयसवाल, सत्यनारायण, अमित कुमार सहित टूर्नामेंट के पहले ही दिन हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button