उत्तर प्रदेशकुशीनगरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कुशीनगर : पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति लिए संकल्प- विजय प्रसाद जी
दैनिक बुद्ध का संदेश
कुशीनगर : आर.जी.सी.एस.एम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट फाजिलनगर द्वारा डिजिटल को बढ़ावा देने हेतु तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए नौका बुद्ध विहार पावानगर के बुद्ध भोजन स्थली व चिल्ड्रेन पार्क में 11 वृक्षारोपण योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति जी व अपने समस्त टीम सदस्य के द्वारा किया गया पौधारोपण करने का मुख्य उद्देश्य डिजिटल को बढ़ावा देना व श्वास लेने में हो रही परेशानियों को दूर करने हेतु पर्यावरण संरक्षण करना है जिससे कागज का कम उपयोग हो ताकि हमारा पेड़ पौधा बचा रहे ।
कहा भी जाता है न, “पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित पौधारोपण दौरान RGCSM मैनेजर सुनीता गुप्ता कंप्यूटर अध्यापक विजय प्रसाद व भास्कर पांडेय, छात्र वॉलीउल्लाह खान, विशाल यादव , अजीत गुप्ता, अंकित गुप्ता ,सत्यम पांडेय , मनीषा यादव व समस्त टीम उपस्थित रहे
news by : अनामिका