सिद्धार्थनगर : अधिवक्ताओं ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन, दर्ज कराया विरोध
मांगे ना पूरी होने पर अधिवक्ताओं ने दी व्यापक आंदोलन की चेतावनी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। हापुड में शांतिपूर्वक धरना दे रहे अधिवक्ताओ पर पुलिस के लाठीचार्ज की घटना से प्रदेश के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। घटना के विरोध में स्थानीय स्तर से लेकर कर प्रदेश स्तर तक उनमें उबाल देखा जा रहा है। बुधवार को बार एशोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि पांडेय की अगुवाई में तहसील परिसर में एकत्रित अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जोरदार नारेबाजी की यहां से वह पैदल उपनिबन्धक कार्यालय पहुंचे व अपना विरोध दर्ज कराया। तहसील में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डुमरियागंज को सौंपा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि पांडेय ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने हापुड़ में बर्बरता पूर्ण हरकत की है।
शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे अधिवक्ता भाइयों पर लाठी चार्ज की घटना निंदनदीय है। हम हापुड़ के डीएम व पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण की तत्काल मांग करते हैं। अगर हमारी मांग नहीं पूरी हुई तो आगे प्रदर्शन और बृहद होगा। कहा कि घटना में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराकर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। घायल अधिवक्ताओं को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जाए साथ ही प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की गई। इस मौके पर उदय सिंह, मुनिस हैदर रिजवी, रमन श्रीवास्तव, मोनू वकील, अवध बिहारी सिंह, मनबहाल श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र सिंह, रविशंकर पांडेय, अखिलेश कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार यादव, शिव शंकर चौबे, अवधेश कुमार राही, ओंकार लाल श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।