गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

सांप्रदायिक हिंसा में शामिल 26 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक बुद्ध का सन्देश ( तहसील संवाददाता )

दैनिक बुद्ध का सन्देश

महसी/बहराइच। जनपद के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज कस्बे में बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक हिंसा में शामिल 26 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जाँच के बाद जेल भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान जनपद की हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज बाजार में प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव के बाद फायरिंग कर दी थी ; जिसमें रेहुवा मंसूर गाँव निवासी राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गयी थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। उक्त प्रकरण के संबंध पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी। इस संबंध मेंहरदी थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि उ0नि0 विनोद कुमार, उ0नि0 महेन्द्र सिंह, उ0नि0 गोपाल कन्नौजिया, उ0 नि0 आस मोहम्मद, हे0का0 उमा शंकर सिंह, हे0का0 राजेन्द्र कुमार, हे0का0 प्रदीप पासवान,का0 अश्वनी मौर्य,हे0का0 कार्तिकेय गोड, हे0का पुजारी प्रसाद, हे0का0 विजय प्रताप सिंह, का0 सुनील कुमार, का0 अलाउद्दीन,का0 सत्येन्द्र कुमार,का0 सूरज गोड़, का0 दयाराम, का0 आदर्श सोनी, का० धर्मेन्द्र सिंह सहित 18 पुलिस कर्मियों की टीम ने महाराजगंज बाजार निवासी अलताफ पुत्र असलम, अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद, तालिब पुत्र जहिद, नफीस पुत्र रमजान,नौसाद पुत्र आमीन,सलाम बाबू पुत्र मुनऊ,गुलाम यश पुत्र दानिश, अनवार अशरत पुत्र मो० तुफैल, मो० एहशान पुत्र मो० अली, मो0 अली पुत्र मो० शफी, दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद, मो0 जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद, शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद, मो0 इमरान पुत्र मो० नसीम , जिशान अदिल पुत्र मो० नसीम, रिजवान पुत्र तलीफ, फुलकान पुत्र लतीफ , इमरान पुत्र लतीफ , समसुद्दीन पुत्र अयुब , इमरान पुत्र अनवर, मेराज पुत्र भग्गन, आमीर पुत्र पीर आमीर, शाहजादे पुत्र गुलाम , मो0 मौसीन पुत्र मो० नसीम , शहजादे पुत्र मो० शमीम, सलमान पुत्र मो० शमीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि बीते 13/14 अक्टूबर को महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में घटित घटना के प्रत्यक्ष में हरदी थानाध्यक्ष द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है जिसमें 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button