सिद्धार्थनगर : एक चीनी नागरिक को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के क्रम में श्अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानश् के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सुजीत कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष मोहाना जीवन त्रिपाठी मय टीम द्वारा गुरुवार को एसएसबी टीम के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान लीलाडिहवा से एक नफर चाइनीज नागरिक योउफेंगहाओ उम्र करीब 46 वर्ष को लीलाडिहवा थाना क्षेत्र मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0. 87ध्2024 धारा 14। विदेशी अधिनियम 1946ए पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर शुक्रवार को गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त 46 बर्षीय योउफेंगहाओ पुत्र युशुआनौए सिबेईए जिंयिंग काउंटी जिआंगशौ है।
वहीं बरामदगी में 1000 ;एक हजारद्ध अमेरिकन डालरए 3827 युआनए 2430 रूपया नेपाली नोटए एक अदद मोबाइल व एक अदद साईकिल है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठीए चौकी प्रभारी ककरहवा उप निरीक्षक बृजेश सिंहए आईएनएस राजीव कुमार 66वीं वाहिनी डी कंपनी हरिवंशपुर बीओपी लीलाडिहवाए कांस्टेबल जीण्डीण् दिलेश्वर रावए श्रवण कुमार गौडए अजय कुमार 66वीं वाहिनी डी कंपनी हरिवंशपुर बीओपी लीलाडिहवा मौजूद रहें।