सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ पब्लिक के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। शहर की स्थिति सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसीना के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया मेधावियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जीव विज्ञान वर्ग की 12 वी की छात्रा हंसिता ने 94.4 फीसद अंक हासिल किया है। पवन ने 89.4 ,पुलकित सिंह ने 88.2ः ,आदित्य राज ने 88ः एवम शालिनी ने 87.8ः हासिल करने में सफल रहीं। इसी विद्यालय के हाई स्कूल मे टॉपर अभिनव 95ः स्नेहा 93ः आशीष 92.8ः हरिओम 92.4ः एवं हिना ने 91ः प्राप्त किया।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुशीला सिंह ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देने के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि जिंदगी की कठिन पथ पर इसी तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम गौरवान्वित करें। विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर सुशीला सिंह एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य रेव्य शालिनी मोसेस ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार दुबे एवं रवि उपाध्याय, दीपिका मिश्रा, अजय शुक्ला, किरन पांडेय, सौम्या गुप्ता , सुचिता पांडे आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।